भारत में नागरिक संशोधन बिल एनआरसी

भारत सरकार द्वारा भारत में एनआरसी नागरिक संशोधन बिल जो लोकसभा और राज्यसभा में भारी बहुमत से पास हुआ अन्य विपक्षी राजनीतिक दल और अन्य धर्म और समुदाय के लोगों के पेट में इस बिल के पास होने से काफी दर्द हो रहा है कई राजनीतिक दल नहीं चाहते कि भारत में एनआरसी लागू हो इस बिल के लागू होने से उनका काफी वोट बैंक खिसकत  हुआ नजर आ रहा है और वह चाहते हैं कि अन्य देशों से आए हुए अन्य धर्म के लोग भारत में स्थाई सदस्य बने रहे और हमारा वोट बैक बढ़ता रहे उन्हें भारत की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है


Popular posts
ग्रामीणों के सहयोग से प्रिंसिपल ने सरकारी मिडिल स्कूल को बनाया उत्कृष्ट
गूगल द्वारा निशुल्क वेबसाइट का क्रियान्वयन
भारत में नागरिक संशोधन बिल एनआरसी
धार जिले में थम्मन तालाब के जीर्णोद्धार से झरने को मिला नया जीवन
Image
पाकिस्तान ने माना हुआ बहुत नुकसान आंतकियों का काल बनी सेना, 33 आतंकियों और 11 पाकिस्तानी सैनिकों को किया ढेर रक्षामंत्री और सेना प्रमुख के लददाख के दौरे से पहले कार्रवाई सेना प्रमुख से लगातार संपर्क में रक्षा मंत्री जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवा
Image